है कहाँ वह आग जो मुझको जलाए,
है कहाँ वह ज्वाल मेरे पास आए,

रागिनी, तुम आज दीपक राग गाओ,
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ।

तुम नई आभा नहीं मुझमें भरोगी,
नव विभा में स्नान तुम भी तो करोगी,

आज तुम मुझको जगाकर जगमगाओ,
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ।

मैं तपोमय ज्योति की, पर, प्यास मुझको,
है प्रणय की शक्ति पर विश्वास मुझको,

स्नेह की दो बूँद भी तो तुम गिराओ,
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ।

कल तिमिर को भेद मैं आगे बढूँगा,
कल प्रलय की आँधियों से मैं लडूँगा,

किंतु मुझको आज आँचल से बचाओ,
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ।

- डॉ. हरिवंशराय बच्चन  

जयशंकर ने UNGA में पाकिस्तान पर साधा निशाना, टैरिफ पर भी दिया बयान
Asia Cup इतिहास में पहली बार ये INDvsPAK, सूर्यकुमार ब्रिगेड दिखाएगी मैदान में  दबदबा
ट्रंप की नई घोषणा, इस बार फार्मा पर 100% टैरिफ
भारत स्थायी विकास की राह पर- प्रो. द्विवेदी
अति पिछड़ा न्याय संकल्प कांग्रेस RJD के लिए चुनाव में जीत का जरिया
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

सिंह

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ

मीन