ये फेमस सिंगर बना भिखारी, मिली 12 रुपये की भीख !

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो एक सोशल एक्सपेरिमेंट है, जिसे बीइंग इंडियन नाम की एक वेबसाइट ने सोशल मीडिया में शेयर किया है.

वीडियो में सोनू निगम मुंबई के जुहू इलाके में एक फुटपाथ पर भिखारी के वेश में बैठे हुए हैं. उनके पास एक हारमोनियम भी है, जिसे बजाकर वे गाना गा रहे हैं. सोनू को भिखारी के वेश में आसपास के लोग नहीं पहचान पा रहे हैं और उन्हें एक आम भिखारी ही समझ रहे हैं.

कई लोग उनके सामने से सड़क पर गुजरते हैं. इस बीच एक राहगीर उनकी आवाज को सुनकर रुकता है. फोन पर उनकी आवाज रिकॉर्ड कर उन्हें 12 रुपए देता है.  उनके पास एक स्लेट भी है, जिस पर लिखा है ‘खुशियां खोजता कहां हैं, खुशियां यहीं हैं’.

इस सोशल एक्सपेरिमेंट के दौरान सोनू को कुल 12 रुपए भीख में मिले. जिसे उन्होंने अपने ऑफिस में फ्रेम करवा कर रखा है. इस बारे में उन्होंने बताया कि भीख में मिले पैसों से इतनी ख़ुशी हुई कि जैसे मैंने लाखों रुपए कमा लिए हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here