ग्वालियर/ देश के लब्ध प्रतिष्ठित प्रकाशक इण्डिया नेटबुक्स द्वारा प्रकाशित की गई 21 वीं सदी के अंतर्राष्ट्रीय 251 व्यंग्यकारों की सूची में ग्वालियर के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार राकेश अचल को भी शामिल किया गया है। इस संग्रह में अमेरिका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, मारीशस नेपाल और भारत के व्यंग्यकार शामिल हैं।
इंडिया नेटबुक्स के संचालक डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक इस संग्रह का संपादन व्यंग्यकार डॉ. लालित्य ललित एवं राजेश कुमार ने किया है। ग्वालियर के श्री राकेश अचल की अब तक आधा दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे इन दिनों स्वतंत्र लेखन में व्यस्त हैं। ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्यप्रदेश पत्रकार संघ ने इस उपलब्धि के लिए श्री राकेश अचल को बधाई दी है।