NEET के परीक्षा हॉल में उतरवाए झुमके, काट दी शर्ट

0
2674

नई दिल्ली/भोपाल,मई 2016/ ऑल इंडिया मेडिकल एंट्रेस एक्साम (नीट) के एग्जाम में शामिल होने के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए कड़ी चैकिंग से गुजरना पड़ा. कई लड़कियों को जहां अपने झुमके उतारने पड़ तो वहीं फुल आस्तीन की शर्ट पहनकर पहुंचे लड़कों को मौके पर ही कैंची से आस्तीन काटनी पड़ी.

सीबीएसई ने इस परीक्षा को ग्वालियर के 11 एक्जाम सेंटर पर आयोजित किया था. एमबीबीएस में प्रवेश पाने के लिए नीट का एग्जाम देने पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार से लेकर एग्जाम हॉल तक कड़ी चैकिंग से गुजरना पड़ा.

जो युवतियां कान में झुमके पहने हुई थीं, उन्हें उतारने के लिए कहा गया. वहीं फुल आस्तीन वाली शर्ट पहनकर आए लड़के आस्तीनों को काटने के बाद ही हॉल में प्रवेश कर सके. इस दौरान पैन-पैंसिल से लेकर पानी की बोतलों को भी एग्जाम हॉल में अंदर नहीं ले जाने दिया गया. पेपर के साथ ही सीबीएसई की ओर से पेन दिए गए थे, जिन्हें परीक्षार्थी इस्तेमाल कर सकते थे.

एग्जाम को लेकर सीबीएसई ने बनाए ये नियम

-सीबीएसई ने नीट परीक्षा के लिए नए नियम बनाए हैं, जिसमें पुरुष परीक्षार्थियों से हाफ आस्तीन की शर्ट पहनने के लिए कहा है।

-परीक्षा में धर्म के अनुसार कपड़े पहनने की छूट दी गई है, लेकिन ऐसे छात्रों को सुबह 8.30 पर सेंटर में पहुंचने के लिए कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here