इंदौर। आयकर विभाग ने दिवाली से पहले सक्रियता दिखाते हुए शनिवार को इंदौर के कई बड़े बिल्डिरों के यहां छापामारी की है। इंदौर के कई बड़े बिल्डर और अन्य नामी व्यावसायी कई दिनों से आयकर विभाग के निशाने पर थे और उसी कड़ी में उसने शनिवार को अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिन लोगों के यहां छापे मारे गए हैं उनमें शहर के नामी रियल स्टेट कारोबारी भूपेश उर्फ टीनू संघवी का नाम भी शामिल है। इन छापों से रियल स्टे‍ट कारोबारियों में हड़कंप है। संघवी के निवास प्रगति विहार से लेकर जवाहर मार्ग स्थित कार्यालय और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पुलिस बल के सुबह 6 बजे ही पहुंच गई थी।

आयकर विभाग की टीमें टीनू संघवी से जुड़े अन्‍य व्यवसायियों के ठिकानों पर भी पहुंची हैं। सूत्रों के मुताबिक टीनू के अलावा शुभम्-लाभम् ग्रुप पर भी कार्रवाई हुई है, जिनमें सुमित्र मंत्री, पप्पू मंत्री से लेकर कई अन्य लोग शामिल हैं। टीनू से ही जुड़े राजेन्द्र बिसानी के अलावा एक अन्य फाइनेंसर और पवन श्रीमाली सहित अन्य के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है। एक प्लायवुड व्यवसायी और सांवेर रोड की फैक्ट्री एचडी वायर्स पर भी कार्रवाई की सूचना है। हालांकि आयकर विभाग ने इन छापों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here