भोपाल/ मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राज्‍य में लाडली लक्ष्‍मी योजना की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब राज्‍य में लाडली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की है। नर्मदा जयंती के अवसर पर यह घोषणा करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इसके अंतर्गत हर पात्र परिवार की बहन के खाते में हर माह 1000 रुपऐ डालें जाएँगे ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। इस योजना पर पाँच वर्षों में अनुमानित 60 हज़ार रुपए करोड़ रुपए खर्च होंगे

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारी जो गरीब बहनें हैं, निम्न-मध्यम वर्ग की बहनें हैं, कोई भी जाति की हों, पंथ की हों, बहनें तो बहनें हैं। जो सामान्य वर्ग की हों, पिछड़े वर्ग की हों, अनुसूचित जाति की हों, जनजातीय हों, बहनों में कैसा भेद। ऐसी बहनों को अब 1 हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा। साल में 12 हजार रुपये की राशि उन्‍हें मिलेगी। देखिये घोषणा की वीडियो-

https://madhyamat.com/wp-content/uploads/2023/01/Ladli-Bahana.mp4