शाहरुख सबसे घटिया एक्टर, प्रेम रतन धन पायो सबसे घटिया फिल्म

0
1189

बॉक्सऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बनाने और सुपरस्टार का स्टेट्स लिए बीटाउन एक्टर्स शाहरुख खान औऱ सलमान खान को इस बार बेस्ट होने के लिए नहीं बल्कि फ्लॉप होने के लिए अवॉर्ड दिए गए.

दरअसल, अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को 2016 के घंटा अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का जबकि शाहरुख को ‘दिलवाले’ के लिए सबसे घटिया अभिनेता का अवॉर्ड मिला.

घंटा अवॉर्ड गुजरे साल की सबसे खराब फिल्मों और अभिनय श्रेणियों में दिए जाने वाले अवॉर्ड हैं. सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म के लिए सोनम कपूर को सबसे घटिया अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया जबकि फिल्म के शीर्षक गीत को सबसे घटिया गाने का पुरस्कार दिया गया. फिल्म के लिए नील नितिन मुकेश को सबसे घटिया सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.

विकास बहल को शाहिद कपूर-आलिया भट्ट स्टारर ‘शानदार’ के लिए सबसे घटिया निर्देशक का पुरस्कार दिया गया जबकि सूरज पंचोली को ‘हीरो’ के लिए सबसे घटिया न्यकम‍र एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. बिपाशा बसु को हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में उनके दोहरे किरदार के लिए सबसे घटिया कपल और करण जौहर को ‘बॉम्बे वेलवेट’ में उनके किरदार के लिए सबसे घटिया कास्टिंग का पुरस्कार दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here