भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रीतिका सजदेह हाल ही में एक यूट्यूब शो ''हू इज द बॉस'' में पहुंचे थे.
युजवेंद्र चहल हैं ''''कार्टून'''', रोहित की वाइफ रीतिका ने क्यों कहा ऐसा? VIDEO
''''हू इज द बॉस'''' शो के होस्ट पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा हैं.
शो के दौरान एक गेमिंग सेगमेंट भी हुआ, जिसमें रोहित और रीतिका को कुछ क्रिकेटर्स की तस्वीरें दिखाईं गईं और उसपर एक-एक शब्द का रिएक्शन मांगा गया.
रीतिका सजदेह ने कaहा कि आमतौर पर वो (युजवेंद्र चहल) एक ''''कार्टून'''' हैं. इस पर भज्जी और उनकी वाइफ गीता बसरा की हंसी छूट पड़ी.
जब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन की फोटो दिखाई गई, तो रोहित ने धवन को ''''जट्टा'''' कहा.