कॉमेडियन ने बातों बातों में 50 साल के शादीशुदा हीरो सुधांशु पर आरोप लगाया कि वो 28 साल की एलनाज पर लाइन मार रहे हैं.
22 साल छोटी एक्ट्रेस पर लट्टू हुआ ''''अनुपमा'''' फेम एक्टर? कॉमेडियन का कमेंट सुन भड़के यूजर्स
सुधांशु पर एक एपिसोड में कॉमेडियन हर्ष गुजराल का किया कमेंट लोगों को नागवार गुजरा है. हर्ष को उनके बयान के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
हर्ष ने कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते हुए सुधांशु को उम्र में 22 साल छोटी एलनाज नौरोजी संग लिंक किया था.
रियलिटी शो ''''द ट्रेटर्स'''' में ''''अनुपमा'''' फेम एक्टर सुधांशु पांडे का गेम लोगों को पसंद आ रहा है. शो में अभी तक उनका मर्डर नहीं हुआ है.