दुनिया भर में चिकित्सा के रेट बढ़ गए हैं लेकिन मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को 15 साल पुराने दरों पर ही इलाज का भुगतान हो रहा है। मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गणेशदत्त जोशी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने चश्मे के लिए 350, बत्तीसी बदलवाने के एक हजार, दिल की जांच और स्ट्रेस टेस्ट आदि के लिए एक हजार स्र्पए की दर जुलाई 1997 में तय की थी जो आज तक चली आ रही है। इन दरों का रिवीजन किया जाना चाहिए।