भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 20 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक 20 ट्रेन विभिन्न स्थानों से रवाना होकर बुजुर्गों को तीर्थ-स्थलों की यात्रा करवायेंगी। तीर्थ-यात्रियों का चयन संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
तीर्थ-यात्रियों को लेकर रीवा से 20 सितम्बर को वैष्णोदेवी के लिए, 24 नवम्बर को तिरूपति के लिए और 13 दिसम्बर को शिर्डी के लिए ट्रेन रवाना होगी। प्रत्येक यात्रा में जिला रीवा के 295, सतना के 278, सीधी के 140, सिंगरौली के 146 और पन्ना के 126 यात्री शामिल होंगे। बुरहानपुर से वैष्णोदेवी के लिए 20 सितम्बर को और जगन्नाथपुरी के लिए 27 सितम्बर को ट्रेन रवाना होगी। इसमें बुरहानपुर के 172, खण्डवा के 294, खरगोन के 425 और हरदा के 94 तीर्थ-यात्री जाएँगे। बुरहानपुर से 6 अक्टूबर को अजमेर के लिए ट्रेन रवाना होगी। इस ट्रेन में बुरहानपुर के 231, बड़वानी के 110, खण्डवा के 380 और खरगोन के 263 बुजुर्ग अजमेर यात्रा में जाएँगे।
इसी प्रकार कटनी से वैष्णोदेवी के लिए 29 सितम्बर को ट्रेन जाएगी। इस यात्रा में कटनी के 155, सागर के 288, छतरपुर के 214, दमोह के 152 और टीकमगढ़ के 174 बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा करेंगे। उज्जैन से वैष्णो देवी के लिए 5 अक्टूबर को जाने वाली ट्रेन में उज्जैन के 226, देवास के 177, शाजापुर के 171, रतलाम के 164, मंदसौर के 151 एवं नीमच के 93 तीर्थ-यात्री शामिल होंगे। जबलपुर से वैष्णोदेवी के लिए 8 अक्टूबर को, द्वारकापुरी के लिए 24 नवम्बर को और रामेश्वरम् के लिए 21 दिसम्बर को ट्रेन जाएगी। प्रत्येक ट्रेन में जबलपुर के 346, बालाघाट के 239, डिंडोरी के 98, मण्डला के 147 और नरसिंहपुर के 153 तीर्थ-यात्री जाएँगे। इंदौर से काशी के लिए जाने वाली ट्रेन में इन्दौर के 138, बुरहानपुर के 32, खण्डवा के 55, बड़वानी के 59, खरगोन के 78, धार के 92, अलीराजपुर के 30, झाबुआ के 43, उज्जैन के 83, देवास के 66, शाजापुर के 64, रतलाम के 61, मंदसौर के 57, नीमच के 35, गुना के 52 और अशोकनगर के 35 यात्री जाएँगे।
इसी तरह इंदौर से रामेश्वरम् के लिए 23 अक्टूबर और तिरूपति के लिए 27 अक्टूबर को ट्रेन जाएगी। प्रत्येक ट्रेन में इंदौर के 187, बड़वानी के 7, धार के 124, अलीराजपुर के 41, झाबुआ के 58, उज्जैन के 113, देवास के 88, रतलाम के 82, शाजापुर के 86, मंदसौर के 76 और नीमच के 47 तीर्थ-यात्री जाएँगे। रतलाम से जगन्नाथपुरी को 16 अक्टूबर को जाने वाली ट्रेन में उज्जैन के 226, रतलाम के 171, शाजापुर के 164, मंदसौर के 151, नीमच के 93 और देवास के 177 बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा में जाएँगे। भोपाल (हबीबगंज) से द्वारकापुरी के लिए 18 अक्टूबर को और शिर्डी के लिए 31 दिसम्बर को ट्रेन रवाना होगी। प्रत्येक ट्रेन में जिला भोपाल के 177, राजगढ़ के 115, सीहोर के 98, विदिशा के 108, रायसेन के 99, होशंगाबाद के 92, बुरहानपुर के 56, खण्डवा के 98 और खरगोन के 139 यात्री जाएँगे। सागर से पुरी के लिए 27 अक्टूबर, शिर्डी के लिए 4 नवम्बर और तिरूपति के लिए 3 दिसम्बर को ट्रेन रवाना होगी। प्रत्येक ट्रेन में सागर के 155, दमोह के 288, टीकमगढ़ के 214, छतरपुर के 152 और कटनी के 174 तीर्थ-यात्री जाएँगे।