भोपाल, अगस्त 2014/ मध्यप्रदेश के तीन विधानसभा उप चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक नामावली का प्रकाशन हो गया है। इन तीन निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता संख्या 6 लाख 6 हजार 729 है। सबसे अधिक 2 लाख 11 हजार 219 मतदाता कटनी जिले के 94-बहोरीबंद में है। इनमें पुरुष मतदाता एक लाख 9 हजार 754, महिला मतदाता एक लाख 1 हजार 455 तथा 10 अन्य मतदाता हैं। 92-विजयराघवगढ़ में 2 लाख एक हजार 71 मतदाता हैं। इनमें पुरुष एक लाख 5 हजार 531 और महिला 95 हजार 540 हैं। आगर-मालवा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 166-आगर में एक लाख 94 हजार 439 मतदाता आगामी 21 अगस्त को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें एक लाख एक हजार 87 पुरुष, 93 हजार 346 महिला और 6 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं। तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 293 सर्विस वोटर भी वोट डालेंगे। विजयराघवगढ़ में 138, बहोरीबंद में 134 और आगर में 21 सर्विस वोटर हैं।

आगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वर्णमाला क्रम के अनुसार वोटर लिस्ट तैयार हो गई है, जो संबंधित जिले को उपलब्ध करवायी जा रही है। विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद की निर्वाचक नामावली सूची भी जिले को उपलब्ध करवायी जा रही है। आगर जिले को वोटर लिस्ट की सी.डी. प्रदाय कर दी गई है, जिसका मुद्रण जिला स्तर पर करवाया जा रहा है। विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद की वोटर स्लिप का मुद्रण भी जिला स्तर पर होगा। तीन निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की सीडी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भेज दी गई है। उप चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्र का कम्युनिकेशन प्लान जिले को उपलब्ध तैयार करवाया जा रहा है, जिसे शीघ्र वेबसाइट पर अपडेट किया जायेगा।

आगर-मालवा जिले में लागू आदर्श आचरण संहिता के तहत अब तक अवैध शस्त्र के 5 प्रकरण में 5 व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। अवैध शराब के 11 प्रकरण में 11 को आरोपी बनाकर उनसे 1791 लीटर देशी, अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। शराब की कीमत 7 लाख 10 हजार 300 रूपये है। साथ ही 6 लाख की कीमत का टाटा वाहन भी जप्त किया गया है। जिले में 2665 लायसेंसी शस्त्र में से 1770 जमा करवाये जा चुके हैं। गिरफ्तारी के 75 वारंट में से 58 की तामीली हो चुकी है। जिले में थाना आगर द्वारा मादक पदार्थों की जप्ती की कार्रवाई एक तूफान ट्रेक्स वाहन से 11 प्लास्टिक की बोरी में 191 किलो डोडा-चूरा जब्त किया गया है। इसका कुल मूल्य 19 लाख 80 हजार रुपये है। पुलिस द्वारा कटनी में 51 हजार 175 रुपये मूल्य की 2164 लीटर देशी शराब और 1950 रूपये मूल्य की 2.9 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। आबकारी अमले 212 लीटर देशी शराब जप्त की है।

इस प्रकार विगत 20 जुलाई से 5 अगस्त तक आगर जिले में 7 लाख 7 हजार 800 रूपये मूल्य के 1785.9 लीटर देशी शराब 2500 रुपये मूल्य की 5.7 लीटर अंग्रेजी शराब तथा कटनी जिले में 51 हजार 175 रुपये मूल्य की 216.4 लीटर देशी एवं 1950 रुपये मूल्य 2.9 लीटर अंग्रेजी शराब की जब्ती हो चुकी है। आबकारी एक्ट के तहत आगर में 4 तथा कटनी में 66 प्रकरण दर्ज कर इतने ही व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कटनी जिले में बिना लायसेंस के 15 शस्त्र, 7 कारतूस, 3 बम जब्त किये जा चुके हैं। अब तक 1491 लायसेंसी शस्त्र को जमा करवाया गया है। सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत 698 प्रकरण में 1136 व्यक्ति को बाउंड ओवर किया गया है। गैर जमानती 89 वारंट तामील किये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here