भोपाल, अगस्‍त 2013/ मध्यप्रदेश पर्यटन की दृष्टि से अपना विशिष्ट स्थान रखता है। यहाँ चारों ओर बिखरी प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को तो आकर्षित करती ही है पर अब देश की बड़ी निजी कम्पनियाँ भी मध्यप्रदेश में निवेश करने आगे आ रही है। पिछले छह माह में राज्य में पर्यटन परियोजनाओं के विकास के लिए ताज, ओबेराय तथा एस्सेल वर्ल्ड ग्रुप जैसी निजी कम्पनियों से 1500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए 16 विशेष पर्यटन क्षेत्र की पहचान की गई है। निवेशकों को इन क्षेत्रों में निवेश पर अतिरिक्त सब्सिडी तथा कर छूट का प्रावधान रखा गया है। इन 16 विशेष पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने में रुचि रखने वाले निजी निवेशक भूमि खरीद सकते हैं या 90 साल के लिए लीज़ पर ले सकते हैं।

पर्यटन विकास निगम द्वारा इंदिरा सागर, बाण सागर, गाँधी सागर, खजुराहो, दतिया, ओरछा, साँची, माण्डू, तवानगर, तामिया-पातालकोट, सलकनपुर, चित्रकूट, पन्ना, चोरल, महेश्वर तथा अमरकटंक को विशेष पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here