भोपाल, अगस्‍त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वतंत्रता दिवस समारोह में होमगार्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा पदक से अलंकृत करेंगे।

विशिष्ट सेवा पदक से डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट सीहोर एस.के. सहगल, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट रीवा ए.के. श्रीधर शर्मा, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट सीधी एस.आर. आजमी और कम्पनी कमाण्डर सीहोर भारत सिंह को अलंकृत किया जायेगा।

सराहनीय सेवा पदक से डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट टीकमगढ़ अजय कश्यप, कम्पनी कमाण्डर विदिशा उमेश तिवारी, कम्पनी कमाण्डर भोपाल एस.डी. पिल्लई, ए.एस.आई. होमगार्ड टीकमगढ़ इमदाद अली और स्वयंसेवी हवलदार होमगार्ड छतरपुर हीरालाल बुनकर को अलंकृत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here