भोपाल, जुलाई 2013/ राज्य शासन ने प्रदेश की ग्राम-पंचायतों द्वारा नियुक्त पंचायत सचिवों का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब पंचायत सचिवों के लिये नवीन वेतन बेण्ड एवं संवर्ग वेतन की संरचना लागू की जायेगी। संशोधित वेतनमानों में 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके पंचायत सचिवों को वरिष्ठ वेतनमान दिया जायेगा। इस निर्णय से पंचायत सचिवों के प्रतिमाह वेतन में न्यूनतम 2,070 रुपये की वृद्धि होगी।
पंचायत सचिवों के लिये अंशदायी पेंशन योजना भी लागू की गई है। राज्य शासन द्वारा इस योजना में प्रति पंचायत सचिव प्रतिमाह 450 रुपये का अंशदान दिया जायेगा। पंचायत सचिवों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में भी वृद्धि की गई है। अब पंचायत सचिवों को अनुग्रह राशि डेढ़ लाख रुपये दी जायेगी।