इंदौर, मई 2013/ प्रख्यात पार्श्व गायक श्री हरिहरन को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से अलंकृत किया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने इन्दौर में हुए समारोह में श्री हरिहरन को सम्मान प्रदान किया, वे यह सम्मान पाने वाले 28वें कलाकार हैं। उन्हें वर्ष 2011-12 के लिये अलंकृत किया गया। उन्हें सम्मान के रूप में 2 लाख रुपये की आयकरमुक्त राशि, सम्मान-पटि्टका और शॉल-श्रीफल दिये गये।
श्री हरिहरन ने फिल्म रोज़ा, बाम्बे, जीन्स, इंडियन, ताल, शिवाजी, गुरू, बार्डर और विरासत सहित अनेक हिन्दी फिल्म एवं अन्य भाषा में भी गीत गाये हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। श्री हरिहरन ने सम्मान के बाद सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी।
समारोह को उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने भी संबोधित किया।