भोपाल, जून 2013/ हज-कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा हज-2013 के लिये सभी सफल हज-यात्रियों को सुविधा दी गई है कि वे अपनी आवासीय केटेगरी बदल सकते हैं। ऐसे आवेदक जिन्होंने हज-यात्रा के दौरान शहर मक्का में आवास सुविधा के लिये ग्रीन केटेगरी ली है, वे उसे बदलकर अज़ीज़िया केटेगरी में जा सकते हैं। इस संबंध में हज-कमेटी ऑफ इण्डिया तथा राज्य स्टेट हज-कमेटी की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध है।

अध्यक्ष राज्य स्टेट हज-कमेटी डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि शहर मक्का सउदी अरब में हरम शरीफ के आसपास नई इमारतों के निर्माण के चलते ग्रीन केटेगरी के लिये केवल 40 हजार हज-यात्री की व्यवस्था हो सकती है। करीब 52 हजार आवेदक ने ग्रीन केटेगरी चाही है। इसके मद्देनज़र आवासीय श्रेणी बदलने की व्यवस्था की गई है। इसके लिये आवेदक को स्टेट हज-कमेटी को आवेदन करना होगा। इसमें आवेदक के कवर नम्बर और अन्य जानकारियाँ होंगी। इस संबंध में हज-कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.com  तथा मध्यप्रदेश राज्य हज-कमेटी की वेबसाइट www.mphajcommittee.com  पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here