भोपाल, नवम्बर 2015/ शहरी विकास मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान” के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज, वाचनालय आदि में एक से 15 नवम्बर, 2015 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, अशासकीय स्वयंसेवी संगठन एवं अन्य स्थानीय समूह एवं संस्था को सहभागी बनाकर जन-आंदोलन का रूप दिया जायेगा। यह कार्य नगरीय निकाय और स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से होगा।
नगरीय निकाय द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से नगर में स्थित स्कूल-कॉलेज, सामुदायिक शौचालय परिसर की बाहरी सुंदरता के लिये वॉल-पेंटिंग करवायी जाना है। अभियान में नगरीय क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट निर्मल विद्यालय पुरस्कार” दिया जाना है। पुरस्कार नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिये दिया जायेगा। प्रत्येक नगरीय क्षेत्र में उत्कृष्ट निर्मल विद्यालय पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें शासकीय और अशासकीय विद्यालय की श्रेणी के दो अलग-अलग पुरस्कार दिये जाना है। पुरस्कार के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र के समन्वय से निकायों के लिये मूल्यांकन मापदण्ड निर्धारित किये गये हैं। मूल्यांकन कार्य नगरीय निकाय और राज्य शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। कार्यक्रम के लिये दोनों विभाग के अधिकारी समन्वय कर कार्यवाही करेंगे।