भोपाल, जून 2013/ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण स्वास्थ्य अधोसंरचना के निर्माण और विकास कार्य के लिये 48 करोड़ 64 लाख रुपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति का निर्णय लिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की स्थाई वित्त समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

प्रदेश के 40 जिला चिकित्सालय में मदर-वार्ड निर्माण, 484 उप स्वास्थ्य केन्द्र में पेयजल व्यवस्था एवं बाह्य विद्युतीकरण, सिंगरोली में 100 बिस्तरीय नये अस्पताल भवन, 8 जिला चिकित्सालय में रिवायरिंग, एमसीबी कंट्रोल पैनल एवं विद्युतीकरण, शिवपुरी के करेरा में 30 बिस्तरीय नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 3 जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय और ड्रग स्टोर भवन, सीधी में 24 आवासीय भवन, 7 जिला चिकित्सालय में सीवर लाइन चेम्बर, सेप्टिक टैंक निर्माण इत्यादि कार्य शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here