भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाएँ नागरिकों का बुनियादी हक़ है। राज्य सरकार ने आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई योजनाएँ बनायी हैं। मुख्यमंत्री यहाँ भोपाल केयर अस्पताल के नव-निर्मित भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल निःशुल्क दवाई वितरण योजना, राज्य बीमारी सहायता निधि, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना जैसी योजनाएँ बनायी हैं। इस कार्य में निजी क्षेत्र भी भागीदारी करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here