भोपाल, अगस्त 2013/ स्वराज संस्थान द्वारा स्वतंत्रता पर्व पर आयोजित समारोह में राज्यपाल रामरनेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ऑडियो एलबम ‘जननायक’ का लोकार्पण किया। माटी शिल्पकारों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री अभिजीत भट्टाचार्य ने गीतों भरी प्रस्तुति दी।
राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर एकता, भाईचारे का संकल्प लेने और निज स्वार्थों से ऊपर उठकर ईमानदारी के साथ देश-प्रदेश के निर्माण में सहयोग करने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने नागरिकों का आव्हान किया कि स्वतंत्रता दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनायें। राष्ट्र और प्रदेश के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें, तभी आजादी के शहीदों का सपना साकार होगा। संस्कृति एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि राज्य में संस्कृति संरक्षण के लिये सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड द्वारा माटी शिल्पकारों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम पुरस्कार ग्वालियर के श्री रामगोपाल प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार जबलपुर के श्री संतोष बाबूलाल और तृतीय पुरस्कार देवास के श्री संतोष प्रजापति को दिया गया। श्री विष्णु कुमार अग्रवाल की कृति अग्रसेन भागवद ग्रंथ का भी लोकार्पण किया गया।