भोपाल, जून 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त डॉ. आलोक शुक्ला और महानिदेशक अक्षय राऊत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बैठक में स्वीप-प्लॉन के जिला नोडल अधिकारियों और विभिन्न विभाग के आयुक्तों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद, संचालक स्वीप-प्लॉन धीरेन्द्र ओझा, स्वीप-प्लॉन मध्यप्रदेश के आईकॉन सर्वश्री राजीव वर्मा एवं प्रहलाद टिपाणिया भी मौजूद थे।
श्री अक्षय राऊत ने अधिकारियों से मतदाता जागरूकता के लिये चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम को गति देने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी इस कार्यक्रम को शासकीय योजना से न जोड़ा जाये।