भोपाल, नवम्बर 2015/ मध्यप्रदेश को लगातार दूसरे साल भी सेलिंग की गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए एडमिरल कोहली अवार्ड से नवाज़ा गया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को नई दिल्ली में चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर. के. धवन से यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर संचालक खेल उपेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहाँ ओलम्पियन क्लास 49r बोट पुरुषों के लिए तथा 49rfx बोट महिलाओं के लिए उपलब्ध है। प्रदेश में सेलिंग की गतिविधियों के बेहतर संचालन का नतीजा है कि अकादमी के चार खिलाड़ी रियो ओलम्पिक क्वालीफाईंग के लिए अर्जेन्टीना में वर्ल्ड सेलिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।