नई दिल्ली, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नई दिल्ली में जॉर्जिया और लिथुआनिया के राजदूत ने भेंट की। श्री चौहान ने उन्हें मध्यप्रदेश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन, पर्यटन-स्थल, वन्य-जीव, कृषि एवं उद्योगों संबंधी जानकारी दी और मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण भी दिया।
श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना के संबंध में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि जबलपुर-सिंगरौली के बीच औद्योगिक कारीडोर विकसित किया जा रहा है। जबलपुर और आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ाने की अपार संभावनाएँ हैं। चर्चा के दौरान दोनों राजदूत ने भोपाल गैस त्रासदी की भी बात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि त्रासदी को भुलाया नहीं जा सकता लेकिन अब भोपाल पहले की अपेक्षा इस दर्द से मुक्त होकर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
जॉर्जिया के राजदूत ने मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में सहयोग के साथ ही प्रदेश में फुटबाल और बास्केटबाल खिलाड़ियों को सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता विवेक तनखा और मुख्यमंत्री के सचिव एस.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।