भोपाल, दिसंबर 2012/ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री और उज्जैन जिले के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने उज्जैन में 2016 में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में 332 करोड़ रुपये के 52 कार्य की मंजूरी के लिये प्रस्ताव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली साधिकार समिति को भेजने का निर्णय लिया गया।
श्री विजयवर्गीय ने निर्देश दिये कि सिंहस्थ भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिये कार्य-योजना बनाई जाये। प्रस्तावित नये रिंग रोड से महाकाल मंदिर की दूरी तथा रिंग रोड से मिलने वाली मंदिर की एप्रोच सड़कों को नक्शे में व्यवस्थित रूप से चिन्हांकित किया जाये। उन्होंने पंचक्रोशी मार्ग और सिंहस्थ के लिये चिन्हित भूमि पर बारिश के पूर्व वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये, जिससे सिंहस्थ के समय श्रद्धालुओं को छाया उपलब्ध हो सके। उन्होंने आगर रोड फोर-लेन तथा कमरी मार्ग को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षिप्रा नदी संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित रिवर कॉरीडोर योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश दिये।