उज्‍जैन, जुलाई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारा संकल्प है कि 2016 में महाकाल की पवित्र नगरी उज्जैन में होने वाला सिंहस्थ देश और दुनिया में मिसाल बनें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज उज्जैन में 347 करोड़ के सिंहस्थ कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण कर रहे थे।

श्री चौहान ने कहा कि उज्जैन नगर को सुन्दर शहर बनाने में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। शीघ्र ही नर्मदा का क्षिप्रा से मिलन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का भूमि-पूजन किया इनमें 20 करोड़ की लागत से कमजोर आय वर्ग के लिये अटल आश्रय योजना के अंतर्गत भवन, 65 करोड़ की लागत से सिंहस्थ मेला कार्यालय भवन, 27 करोड़ 50 लाख की लागत से नीलगंगा तालाब एवं सिंहस्थ पड़ाव स्थल, 99 करोड़ की लागत से हरिफाटक से बड़नगर-उज्जैन मार्ग आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री के.एल. अग्रवाल, सांसद प्रभात झा आदि नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here