भोपाल, दिसम्बर 2015/ उज्जैन में वर्ष 2016 में होने वाले सिंहस्थ के लिये मेला क्षेत्र में भूखण्डों के आवंटन का कार्य लगातार जारी है। अब तब 342 भूखण्ड विभिन्न संस्थाओं, व्यक्तियों को आवंटित किए जा चुके थे। आगामी दो दिनों में 260 और भूखण्ड आवंटित कर दिए जायेगे। मेला कार्यालय को सिंहस्थ मेला क्षेत्र में भूखण्ड आवंटन के लिए 1700 आवेदन प्राप्त हुए है। भूखण्ड आवंटन के बाद संबंधित को एसएमएस के जरिये भी सूचना दी जा रही है। आवेदक को आवंटन के साथ ही नक्शे भी दिये जा रहा है। मेले क्षेत्र के 1153 भूखण्डों की मार्किंग पूर्ण की जा चुकी है।

सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नाथू ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए है कि सुरक्षा की दृष्टि से क्षिप्रा के घाटों पर पानी की गहराई प्रदर्शित करने वाले सूचक बोर्ड लगाये जायें ताकि सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालू सुरक्षित स्नान कर सके। घाटों पर किये जा रहे निर्माण एवं मरम्मत के कार्य लगभग पूर्णता की स्थिति में है। दत्त अखाड़ा, भूखी माता और कर्कराज क्षेत्र के घाट कार्य आगामी 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर दिये जायेंगे। सुनहरी घाट का कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा। घाटों की सिल्ट सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। खान नदी का डायवर्शन कार्य प्रगति पर है। इस क्षेत्र में 13 किलोमीटर से ज्यादा लम्बाई की पाइप लाइन विछाई जा चुकी है। जल संसाधन विभाग को निर्देश दिये गये कि मेला क्षेत्र में खान नदी के डायवर्शन से जुड़े हिस्से का कार्य 20 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से किया जाये ताकि अन्य कार्य शुरू किए जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here