भोपाल, जुलाई 2013/ नगरीय प्रशासन विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि वर्ष 2016 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिये किये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों में देरी करने वाले विभागों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जल संसाधान विभाग के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। श्री गौर भोपाल में सिहस्थ कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में केन्द्र सरकार को सिंहस्थ के लिये 2812 करोड़ की कार्ययोजना भेजे जाने पर भी चर्चा की गई। श्री गौर ने कहा कि वे शीघ्र ही नई दिल्ली में कार्ययोजना की मंजूरी के लिये केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगें। बैठक में विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

श्री गौर ने कहा कि उज्जैन के मंदिरों के साथ-साथ भगवान श्रीकृष्ण के सांदीपनि आश्रम के विकास के लिये बहुत कुछ किये जाने की आवश्यकता है। उज्जैन नगर का महत्व समझाने के लिए आकर्षक गैलरी एवं लाईट एवं साउण्ड कार्यक्रम तैयार किए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here