भोपाल, अक्‍टूबर 2013/ मध्यप्रदेश में आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद अब तक 10 हजार 693 लायसेंसधारी शस्त्र जमा करवाये जा चुके हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने गैर जमानती वारंट की तामीली में भी तेजी से कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। अब तक 1768 गैर जमानती वारंट जारी किये जा चुके हैं। पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई के फलस्वरूप 7 अवैध शस्त्र की जब्ती तथा 51 शस्त्र लायसेंस निरस्त किये गये हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविन्द ने यहाँ दी।

श्री गोविन्द ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के फलस्वरूप 150 हथियार, 22 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री तथा 20 जिन्दा कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। सीआरपीसी की धारा के तहत 107/116 के अंतर्गत 353 व्यक्ति पर कार्रवाई की गई। फ्लाइंग स्कवॉड और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा जिलों में भ्रमण प्रारंभ कर दिया गया है। एसएसटी (स्टेटिक सर्विलियंस टीम) द्वारा सामग्री जब्त कर कार्रवाई की गई है। टीम ने एक प्रकरण में एफआईआर भी दर्ज की है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का एक प्रकरण दर्ज किया गया है। फ्लाइंग स्कवॉड द्वारा 8 हजार 740 रुपये एवं पुलिस द्वारा 2 हजार 475 रुपये जब्त किये गये हैं। फ्लाइंग स्कवॉड द्वारा 11 एफआईआर पंजीबद्ध करवाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि विगत 24 जुलाई के बाद अब तक 3 लाख 37 हजार 138 मतदाता के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े गये। इसी तरह 3 लाख 25 हजार 743 मतदाता के नाम सूची में से हटाये गये हैं। इसी प्रकार 7 लाख 82 हजार 171 मतदाता के नाम सुधारे गये तथा एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरित होकर आये 45 हजार 274 मतदाता के नाम सूची में शामिल किये गये। मतदाता सूची में फोटो शामिल किये जाने का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। गुना में 10, शहडोल में एक, नरसिंहपुर में 26, खण्डवा में 10, इंदौर में 9, इस प्रकार मात्र 59 मतदाता के फोटो निर्वाचक नामावली में शामिल किये जाने शेष हैं। कुल 12 हजार 367 डुप्लीकेट आईडी कार्ड में संशोधन होना शेष है। जिन जिलों में यह कार्य बाकी है, उनमें मुरैना में 1278, शिवपुरी 980, सागर 1057, रायसेन 1196 और इंदौर में 1615 शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here