भोपाल, जून 2013/ मध्यप्रदेश को साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल ऐसे ही नहीं कहा जाता। हकीकत में प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव और अल्पसंख्यकों के सरकार में विश्वास की बानगी गुरूवार को मुरैना जिले के अम्बाह में देखने को मिली। अम्बाह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद श्री मोहम्मद रफीक ने उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों की सहायतार्थ नोटों की गड्डी सौंपी। रिटायर्ड फौजी और काजी बसई के पूर्व सरपंच मोहम्मद रफीक के अनुसार वे मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड आपदा में फँसे मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को राहत और बचाव के लिये किये गये कार्यों से बहुत प्रभावित हुए। वे इसमें योगदान करना चाहते थे। श्री चौहान ने श्री रफीक के जज़्बे को सलाम करते हुए 11 हजार की राशि को राहत कोष में जमा करने के लिये जिला कलेक्टर को सौंप दिया।
गुजराती समाज भी आगे आया
भोपाल में मुख्यमंत्री को श्री गुजराती समाज ने उत्तराखण्ड आपदा पीड़ितों की मदद के लिये एक लाख 51 हजार रूपये की राशि का चेक भेंट किया।