भोपाल, अप्रैल 2013/ मध्यप्रदेश के साँची ब्राण्ड दूध का विक्रय पूर्वी एवं मध्य दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों के अलावा पानीपत, समलखा एवं हरिद्वार शहर में आरंभ कर दिया गया है। उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के दुग्ध उत्पादकों से क्रय किये गये दूध का विक्रय नई दिल्ली में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सीमा से लगे हुए राजस्थान, गुजरात और उत्तरप्रदेश के शहरों में पूर्व से ही साँची दूध का विक्रय किया जा रहा है।