भोपाल, मई 2013/ रायसेन जिले की नगर परिषद साँची और सीधी जिले में नगर परिषद चुरहट के आम निर्वाचन के लिये निर्वाचन प्रक्रिया तीन मई से प्रारंभ हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन दोनों नगर परिषद के आम निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगरीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम-निर्देशन प्राप्त करने की कार्रवाई 3 मई को प्रातः 10.30 बजे से की जायेगी। इसी दिन सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान-केन्द्रों की सूची का प्रकाशन होगा। नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 10 मई निर्धारित की गई है। नाम-निर्देशन पत्रों की जाँच 11 मई को की जायेगी। उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 13 मई तय की गई है। इसी दिन नाम वापसी के लिये प्रातः 10.30 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करने और निर्वाचन प्रतीक के आवंटन की कार्रवाई भी 13 मई को नाम वापसी के ठीक बाद की जायेगी। मतदान (यदि आवश्यक हो) 24 मई को प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा की कार्रवाई 27 मई को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी।