भोपाल, मार्च 2013/ पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन से जुड़े समाज के कमजोर वर्गों के हित में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कृत-संकल्पित है। श्री विश्नोई मुम्बई में इंडियन डेयरी एसोसिएशन वेस्ट झोन के 41वें दुग्ध उद्योग सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
वर्ष 2011-12 के दौरान देश का कुल दुग्ध उत्पादन 128 मिलियन टन था जबकि प्रदेश का कुल दुग्ध उत्पादन 8.15 मिलियन टन था। विगत वर्ष दुग्ध उत्पादन में राष्ट्रीय वृद्धि दर 5.13 प्रतिशत की तुलना में प्रदेश में औसत वृद्धि दर 8.15 प्रतिशत रही है। बारहवीं पंचवर्षीय योजना में यह प्रयास रहेगा कि दुग्ध उत्पादन की औसत वृद्धि दर 8 से 9 प्रतिशत के मध्य रहे तथा प्रदेश का दुग्ध उत्पादन बढ़कर 12.5 मिलियन टन हो जाये। बुंदेलखण्ड क्षेत्र में 21 करोड़ 30 लाख लागत के बुंदेलखण्ड विशेष डेयरी पैकेज का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया।