भोपाल, जून 2013/ प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में हिन्दी में किये जा रहे समस्त पत्र व्यवहार और शासकीय कार्य के लिये यूनीकोड फोंट का प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकारी कामकाज में अभी तक प्रयोग में लाए जा रहे कृतिदेव, देवलायस (Devlys) या इसी प्रकार के अन्य हिन्दी फोंट का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है।
हिन्दी यूनीकोड फोंट मेप आई.टी. की वेबसाइट http://www.mapit.gov.in/ या भारत सरकार की वेबसाइटhttp://www.irdc.in/ से निःशुल्क डाउनलोड किये जा सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर इससे संबंधी जानकारी भी उपलब्ध है।