भोपाल, अप्रैल 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि समाज सेवा के कार्यों में ही जीवन की सार्थकता है। श्री चौहान यहाँ नूर-उस-सबाह होटल में जस्टिस तनखा मेमोरियल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेशल चिल्ड्रन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में संस्कृति और जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में सभी को जीने और मुस्कुराने का हक है। ऐसे लोग जो किसी भी रूप में अधूरा समझते हैं उनको अधिक स्नेह, प्यार और आत्मीयता दी जानी चाहिये। जो लोग सामाजिक क्षेत्र की ऊँचाइयों पर हैं उनकी इस कार्य में विशेष जिम्मेदारी है। ऊँचाई से कही गई बात की पहुँच दूर तक होती है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति के अलावा प्रसिद्ध कलाकार तलत अजीज का गजल गायन भी हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here