भोपाल, अप्रैल 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने यहाँ होटल नूर-उस-सबाह में ‘शाम-ए-ग़ज़ल’ कार्यक्रम में कहा कि समाज की सेवा करने के उद्देश्य छोटी से छोटी कोशिश भी महत्वपूर्ण होती है। ऐसी तमाम कोशिशें मिल कर एक उन्नत और समर्थ समाज की संरचना करती हैं। कार्यक्रम का आयोजन जस्टिस तन्खा मेमोरियल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेशल चिल्ड्रन द्वारा किया गया था। इस अवसर पर राज्यपाल यादव ने विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले स्पेशल बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक तलत अजीज ने अपनी गज़लों से महफिल को रौनक बख्शी।

राज्यपाल श्री यादव ने कहा कि किसी न किसी रूप में समाज की सेवा करना हर व्यक्ति का नैतिक कर्त्तव्य होता है। समाज के सहयोग का कर्ज सेवा की अपनी कोशिशों से चुकाना हर व्यक्ति का प्राथमिक दायित्व है।

जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी ट्रस्ट के चेयरमेन विवेक के. तन्खा ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here