भोपाल, अप्रैल 2013/ मध्यप्रदेश में इस साल अब तक समर्थन मूल्य पर 30 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। यह खरीदी पंजीकृत 4 लाख 10 हजार किसान सेे की गई है। उपार्जित गेहूँ में से लगभग 83 प्रतिशत का परिवहन और सुरक्षित भण्डारण किया गया है। पिछले वर्ष आज की तिथि तक 28 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन हुआ था।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2012 में 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की तुलना में किसानों को इस वर्ष 150 रुपये बोनस दिया जा रहा है। पिछले वर्षों की बोनस राशि की तुलना में चालू रबी सीजन की यह बोनस राशि सर्वाधिक है। राज्य सरकार ने गेहूँ उपार्जन के अनुमानित लक्ष्य 110 लाख मीट्रिक टन को ध्यान में रखते हुए बोनस राशि के लिये 1050 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस साल घोषित समर्थन मूल्य 1350 रुपये प्रति क्विंटल है।