भोपाल, अप्रैल 2013/ मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये जागरूकता अभियान पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलों के निर्वाचन अधिकारियों तथा महिला-बाल विकास, जनसंपर्क और श्रम विभाग के अधिकारियों से उन्होंने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मतदाताओं को जागरूक बनाने की दिशा में हर-संभव उपाय करने को कहा। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का औसत प्रतिशत लगभग 70 था, जिसे आगामी चुनाव में 80 से 85 प्रतिशत तक ले जाना है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में महिला-बाल विकास के मैदानी अमले और जनसंपर्क एवं श्रम विभाग के अधिकारियों की महती भूमिका है। महिला-बाल विकास विभाग के अधिकारी जेण्डर अनुपात के अंतर को कम करने पर भी विशेष ध्यान दें।