भोपाल, जून 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त डॉ. आलोक शुक्ला और महानिदेशक अक्षय राऊत ने प्रदेश के सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर देने को कहा है। अधिकारी द्वय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में वीडियो-कान्फ्रेंसिंग द्वारा संभागायुक्तों और कलेक्टरों से चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद और आयोग के संचालक धीरेन्द्र ओझा भी उपस्थित थे।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कलेक्टरों से कम मतदान वाले मतदान-केन्द्रों का चिन्हांकन कर ऐसे कारणों का पता लगाने के लिये कहा, जिनके फलस्वरूप वहाँ पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा। श्री राऊत ने कहा कि जिलों में ऐसे समुदायों/वर्गों को भी चिन्हांकित किया जाये, जो मतदान नहीं करते हैं। उन्हें समझाइश देकर मतदान के लिये प्रेरित किया जाये। श्री राऊत ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता पिछले वर्षों के दौरान जोड़े गये हैं। डॉ. आलोक शुक्ला ने सर्विस वोटर द्वारा डाक मतपत्र के लिये भरे जाने वाले फार्म में एपिक नम्बर का उपयोग अवश्य करने को कहा।