भोपाल, अगस्त 2013/ संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को संसदीय कार्य-प्रणाली का समुचित ज्ञान देने के लिये विद्यापीठ की गतिविधियाँ तहसील-स्तर तक पहुँचायी जाये। पं. कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारों की राशि बढ़ाई जायेगी। डॉ. मिश्रा यहाँ विद्यापीठ द्वारा संसदीय रिपोर्टिंग, महाविद्यालयीन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में भावी नागरिकों को संसदीय कार्य, विधि और परम्पराओं का समुचित ज्ञान हो, इसलिये स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को संसदीय कार्य-प्रणाली से परिचित कराया जाना अति आवश्यक है।
डॉ. मिश्रा ने संसदीय रिपोर्टिंग के लिये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये। नवदुनिया भोपाल के विशेष संवाददाता वैभव श्रीधर को प्रथम, दैनिक स्वदेश इंदौर के ब्यूरो प्रमुख नवीन आनंद जोशी को द्वितीय और दैनिक राज एक्सप्रेस भोपाल के ब्यूरो प्रमुख सीताराम ठाकुर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये।