भोपाल, जून 2013/ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आन्ध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में स्व. टी. धर्माराव के शोक संतप्त परिजन से मिले और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व स्वयं की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्व. धर्माराव के बच्चों की शिक्षा तथा अन्य सुविधाओं का मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरा ध्यान रखा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी. धर्माराव और उनकी पत्नी का गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र लेह में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।