भोपाल, दिसम्बर 2015/ विधायक एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के अमहिया रीवा स्थित निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्व. श्री भैयालाल शुक्ल के निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया ।
श्री विजयवर्गीय ने स्व. श्री भैयालाल शुक्ल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करते हुए परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने श्री शुक्ल के अग्रज श्री विनोद शुक्ल को भी ढाँढस बँधाया। सांसद श्री जर्नादन मिश्र भी मौजूद थे।