भोपाल, जून 2013/ उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने प्रस्तावित हिन्दी विश्वविद्यालय भवन-स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लगी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में श्री वाजपेयी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से ओजस्वी नेता श्री वाजपेयी द्वारा राष्ट्र-हित में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के बारे में जाना जा सकता है। प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित और ज्योतिष से संबंधित जानकारी भी प्रदर्शित की गई है।