भोपाल, मई  2013/ शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व होता है, हर बच्चे को नियमित रूप से स्कूल भेजना आवश्यक है। आज की जरूरत के हिसाब से उच्च शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा भी जरूरी है। यह बात जनसम्पर्क एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने सिरोंज के सर्व जाटव समाज महापंचायत में कही।

श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिये अनेकों योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इसका लाभ जीवन-स्तर सुधारने और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिये लेना चाहिए। शिक्षा के अधिकार अधिनियम में हर विद्यालय में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदाय की जा रही है। इसका लाभ भी बच्चों को दिया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिये विभिन्न विभागों में व्यापक पैमाने पर भर्ती की जा रही है। इससे युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के जरिये बेरोजगार युवा स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्म-निर्भर बन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here