भोपाल, जून 2013/ राज्य शासन के विभिन्न विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा 5 अगस्त से होगी। प्रशासन अकादमी के विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विभागीय परीक्षा भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल एवं नर्मदापुरम् (होशंगाबाद) संभाग में निर्धारित स्थानों पर 5 से 13 अगस्त, 2013 तक प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।