भोपाल, जून 2013/ उत्तराखंड में राहत कार्यों के दौरान विमान दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों को प्रदेश सरकार की ओर से दस-दस लाख रूपये की सम्मान-निधि दी जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा यहाँ उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा के संबंध में ली गयी बैठक में यह जानकारी दी गयी।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तीर्थ-यात्रियों के लिये बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। गाँव में कोई तीर्थ-यात्री गुमशुदा है, तो उसकी सूचना तहसील या थाने में दें ताकि उन्हें खोजने में मदद मिले। बताया गया कि प्रदेश सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्तराखंड राहत कोष के लिये एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।