भोपाल, अप्रैल 2013/ प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में फेरीवालों के कल्याण के लिये नगरीय निकायों की मदद से शहरी गरीबों के कल्याण की योजना-12 लागू की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने योजना के क्रियान्वयन के लिये जिलेवार कार्यक्रम तैयार किया है। अब तक प्रदेश में लगभग 79 हजार फेरीवालों का सर्वेक्षण किया जाकर उन्हें परिचय-पत्र वितरित किये गये हैं।

फेरीवालों की कार्य-सुविधा के लिये 1,875 ग्रीन, 924 येलो एवं 998 रेड जोन चिन्हित किये गये हैं। कुल 362 नगर विक्रय समितियों का गठन किया गया है। फेरीवालों को आर्थिक मदद पहुँचाये जाने के उद्देश्य से बीपीएल के 6,324 प्रकरण एवं गैर-बीपीएल के 2,076 प्रकरण में आर्थिक मदद दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here