भोपाल, अगस्त 2013/ महिला बाल विकास विभाग ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत राजधानी में विशाल रैली निकाली। कलेक्टर निशांत वरवड़े द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली प्रारंभ की। भोपाल जिले के अंतर्गत समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्तनपान कराने के लाभ से संबंधित स्लोगन, बैनर को हाथ में लेकर एवं नारों का उच्चारण करते हुए रैली में शामिल हुए।
मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन भी हुआ जिसकी अध्यक्षता महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने की। मंत्री द्वारा स्तनपान सप्ताह अंतर्गत आवश्यक जानकारी दी गई और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई साथ ही मीडिया को विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने पर मीडिया की सराहना की।