भोपाल, जून 2013/ विश्व बैंक के 5 सदस्यीय दल ने सर्वशिक्षा अभियान के कार्यों की प्रशंसा की है। दल के सदस्यों ने अगले चरण में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर विशेष कार्य की जरूरत बताई। तीन दिन के दौरे पर आये दल के साथ शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी हुई।
सर्वशिक्षा अभियान के तृतीय चरण की तैयारियों के सिलसिले में विश्व बैंक के दल ने बैठक के बाद सीहोर जिले के विद्यालयों का निरीक्षण भी किया। बैठक में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा संजय सिंह और राज्य शिक्षा केन्द्र की आयुक्त श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने शिक्षा विभाग के नवाचारी और उपलब्धिपरक कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया। विश्व बैंक के दल का नेतृत्व सुश्री शबनम सिन्हा ने किया। शिक्षाविद् एच. रामचन्द्रन, श्रीधर राजगोपाल, महेश दलाल एवं सुश्रूत-डे दल में शामिल हैं।