भोपाल, मार्च 2013/ उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों एवं उपभोक्ता संरक्षण विषय पर विद्यालयीन निबंध एवं पोस्टर्स प्रतियोगिता के पुरस्कार 15 मार्च को 12 बजे विश्व उपभोक्ता दिवस पर मानस भवन में राज्य-स्तरीय समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री पारस जैन द्वारा प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों/संस्थाओं द्वारा राज्य-स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं की जागरूकता से संबंधित जानकारी दी जायेगी तथा प्रश्न-मंच का आयोजन होगा। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के समाधान के लिये सेवा-प्रदाताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों के राज्य-स्तरीय पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से दो संस्थाओं को दिया गया है। इनमें अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन, कटनी एवं उपभोक्ता संरक्षण कल्याण सेवा समिति, भोपाल शामिल हैं। पुरस्कार की राशि 30 हजार में से प्रत्येक संस्था को पन्द्रह-पन्द्रह हजार रुपये मय प्रशस्ति-पत्र दी जायेगी। द्वितीय पुरस्कार प्रांतीय उपभोक्ता संरक्षण (परिषद) समिति, भोपाल को मिलेगा, जिसमें राशि 20 हजार रुपये मय प्रशस्ति-पत्र प्रदान की जायेगी। तृतीय पुरस्कार मध्यप्रदेश उपभोक्ता हितैषी मंच, भोपाल को दिया गया है। पुरस्कार में 10 हजार रुपये मय प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे।